Navratri Navami 2022: महानवमी 2022 में कन्याओं को क्या खिलाएं क्या नहीं | Boldsky *Religious

2022-10-03 108

कन्याओं को यथाशक्ति अनुसार भोजन कराना चाहिए। मां भगवती को खीर, मिठाई, फल, हलवा, चना, मालपुआ प्रिय है इसलिए कन्‍यापूजन के दिन कन्‍याओं को खाने के लिए पूरी, चना और हलवा दिया जाता है। कन्याओं को केसर युक्त खीर, हलवा, पूड़ी का खिलाना चाहिए। ध्यान रखें कि उनके लिए बनाए खाने में लहसुन, प्याज का इस्तेमाल न हो।मान्यतानुसार, बिना लहसुन और प्याज से बनी आलू या कद्दू की सब्जी भोजन में खिलाने से कन्याभोज सफल और नवरात्र के व्रत का पूर्ण शुभ फल प्राप्त होता है।

Girls should be given food as per the capacity. Maa Bhagwati loves kheer, sweets, fruits, halwa, gram, malpua, so on the day of Kanyapujan, girls are given puri, gram and pudding to eat. Girls should be fed kheer, halwa, puri containing saffron. Keep in mind that garlic, onion should not be used in the food prepared for them.

#Navratrinavami2022 #Mahanavami #Kanyabhojkyakhilayekyanahi

Videos similaires